Bihar News : बिहार में भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से 25 लोगों की मौत पर CM नीतीश मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: भीषण आंधी-पानी से नालंदा में18,वज्रपात से सीवान में02,कटिहार में01,दरभंगा में01,बेगूसराय में01,भागलपुर में01तथा जहानाबाद में01व्यक्ति की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.