नालंदा में बड़ा हादसा : अचानक तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई लोग दबे, 6 की मौत
Edited By:
|
Updated :10 Apr, 2025, 07:21 PM(IST)
नालंदा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार केनालंदा से है जहां जिले में अचानक आई तेज आंधी के कारण मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव के मंदिर के पास गुरुवार की शाम 4 बजे विशाल पेड़ गिरने से कई लोग दब गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग मलवा हटाने में जुटे हैं. हालांकि नेटवर्क की समस्या उतपन होने के कारण प्रशासन से संपर्क नहीं हो रहा है. इससे कितने लोगों मौत हुई, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि अचानक आई आंधी से बचने के लिए लोग मंदिर के पास पेड़ के नीचे छुप गये थे. अचानक विशाल पेड़ गिर गया जिससे कई लोग मलवे में दब गये. अभी तक 6 लोगों का शव निकाला गया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट---