एयरपोर्ट पर झारखंड की बेटी अमीषा का हुआ स्वागत : वर्ल्ड बॉक्सिंग में जीता सिल्वर, बढ़ाया झारखंड का मान

Edited By:  |
Reported By:
Won silver in world boxing, increased the prestige of Jharkhand Won silver in world boxing, increased the prestige of Jharkhand

रांची:- आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिपमेंसिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली मनीषा केरकेट्टा आज वापस राँची लौट आयीहै।इसी कड़ी में झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा ने विश्व पटल पर राज्य का नाम रोशन किया है। अमीषा ने आर्मेनिया में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग में सिल्वर जीता है। वर्ल्ड बॉक्सिंग चौंपियनशिप में पदक जीतनी वाली अमीषा झारखंड की पहली बॉक्सर बनी हैं।


24 नवंबर से 4 दिसंबर तक आर्मेनिया में विश्व जूनियर मुक्क़ेबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था । मनीषा केरकेट्टा ने वहाँ सिल्वर मेडल प्राप्त किया है । अमिषा ने CCL और झारखंड सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस कोचिंग सेंटर में अपने आप को निखारा है। लिहाज़ा रांची एयरपोर्ट पर सीसीएल के अधिकारियों ने अमीषा का स्वागत किया। अमीषा को यह जीत बालिक 52 किलो में मिली है। आप को जान कर हैरानी होगी की अमीषा की खाते में अब तक एक भी राष्ट्रीय पदक नहीं है। अमीषा ने सीधा वर्ल्ड बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता है।