शिकंजे में महिला तस्कर : सब्जी कारोबार में हुआ नुकसान तो महिला बन गई शराब तस्कर

Edited By:  |
Reported By:
Women smugglers in Muzaffarpur Women smugglers in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर :बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद महिलाएं भी इस कारोबार में शामिल होने लगी है। प्रतिबंधित शराब को बिक्री कर मोटी कमाई करना चाहती है। पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद मामला का खुलासा हो जाता है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां सब्जी के कारोबार में नुकसान होने पर महिला शराब तस्कर बन गई। दुकान की बिक्री सब्जी से नहीं शराब से बढ़ोतरी हो गई। सब्जी से ज्यादा शराब लेने वालों की हमेशा भीड़ जुटी रहती थी। इसकी सूचना उत्पाद विभाग को लग गई। शराब तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए सब्जी की खरिदारी करने उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गई। रेट तय हुआ। कुछ देर बाद शराब की बोतल लेकर आते ही पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। पुछताछ पर भाड़ी मात्रा में शराब बरामद कर लिया। यह कार्रवाई अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब के पास की है।

वही इस मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि SI सोनी कुमारी महिवाल को एक गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद रेड किया गया तो उसके घर से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब की खेप पकड़ी गई है। जिसकी कीमत लाखो रुपए में अंकी जा रही है।वही अवैध शराब की खेप कहा से किसके माध्यम से लाने का काम करती थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़ी गई महिला शराब को घर के अंदर बने तीन कमरे में से एक कमरे में छुपा रखी थी जिसको जब्त कर लिया गया था। शराब के साथ में पकड़ी गई महिला मुन्नी देवी है जो कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब की रहने वाली है।