महिला की हत्या से सनसनी : पुरानी रंजिश में महिला का रेता गला, शव को झाड़ी में फेंका


मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सुखासन वार्ड संख्या 8 निवासी पांडव यादव की 40 वर्षीय पत्नी रीता देवी के रूप में हुई . मृतका रीता देवी के भतीजे नीतीश कुमार ने बताया कि बीते देर रात रीता देवी अपने बगल के खेत से काम कर वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में बदमाशों ने उसे पकड़ कर गला रेत कर झाड़ी में फेंक दिया,वहीं परिजनों को घटना की जानकारी अहले सुबह में हुई इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर सुखासन पुलिया के समीप मृतिका के चप्पल और कान की बाली भी मिली है. और वहीं पास में ही पुलिया के नीचे महिला का शव भी बरामद हुआ है . घटना की जानकारी मिलते हीं लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
महिला का शव मिलने की सूचना पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट..