MURDER : BEGUSARAI में पति के साथ बाइक से जा रही थी पत्नी ..तभी अपराधियों ने मार दी गोली..
Edited By:
|
Updated :17 Feb, 2023, 06:00 PM(IST)


Begusarai:-बड़ी खबर बेगूसराय जिले से है..यहां बेखौफ बदमाशों ने पति के साथ बाइक से जा रही महिला की गोली मारकर की हत्या कर दी है।हत्या की यह वारदात बखरी थाना क्षेत्र के जोकियाही पुल के समीप की घटना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया के रहने वाले पति-पत्नी बाइक से गढपुरा जा रहे थे..और रास्ते में बखरी थाना के जेकियाही पुल के पास पत्नमी की गोली मार हत्या कर दी गई है.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुटी है.पुलिस मृतक महिला के पति से भी पुछताछ कर रही है.