बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू, पटना में हटाए गए बैनर-पोस्टर और सरकारी विज्ञापन

Edited By:  |
With the announcement of the dates, the code of conduct came into effect; banners, posters and government advertisements were removed in Patna. With the announcement of the dates, the code of conduct came into effect; banners, posters and government advertisements were removed in Patna.

पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव2025की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य भर में आचार संहिता लागू हो गई है।आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। सार्वजनिक स्थलों से प्रचार सामग्री हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही प्रशासन ने राजधानी पटना समेत सभी जिलों में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में जगह-जगह से बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए जा रहे हैं। बताया गया है कि48घंटे के भीतर पूरे शहर से चुनावी प्रचार सामग्री साफ करने का निर्देश जारी किया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़े विज्ञापन भी सार्वजनिक होर्डिंग्स से हटा दिए गए हैं।

सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार में आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

पटना से अंकिताकी रिपोर्ट