महीनों से जारी है बंदरों का आतंक : बंदरों ने दौड़ाया तो छत से गिरे दारोगा जी, टूट गये दोनों पैर, मेडिकल कॉलेज रेफर

Edited By:  |
 When the monkeys chased him the inspector fell from the roof  When the monkeys chased him the inspector fell from the roof

औरैया, यूपी (आकाश) :उत्तर प्रदेश के औरैया में बंदरों का बड़ा आतंक है, जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं. बंदरों के हमले से आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है. इस बार बंदरों ने दारोगा जी पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर टूट गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

यह घटना औरैया जिले के कुदरकोट थाना इलाके की है. यहां तैनात दारोगा ध्रुव कुमार को बंदरों ने घायल किया है. उनका इलाज जारी है. जिले में बंदरों का आतंक है. वह कभी भी किसी पर अचानक हमला कर देते हैं. शहर से लेकर गांव तक में बंदरों का आतंक बना बड़े हादसे को दावत दे रहा है. इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं. औरैया नगर में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर भी दिया गया है.

छत पर कपड़े लेने गए दारोगा के ऊपर बंदर ने किया हमला

बंदरों के हमले में घायल हुए दारोगा ध्रुव कुमार जिले के कुदरकोट थाने में तैनात हैं. वह वहीं नगर में एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. ध्रुव कुमार ड्यूटी के खत्म होने के बाद अपने कमरे पर पहुंचे, जहां पर उनके कपड़े छत पर पड़े थे. कपड़े लेने के लिए जैसे ही वह छत पर पहुंचे, तभी बंदरों ने उनको खदेड़ा। बंदरों से बचने के लिए दारोगा तेजी से भागे, तभी वह सीढ़ी से सीधा नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

दारोगा ध्रुव के दोनों पैर टूटे

दारोगा ध्रुव कुमार द्वारा किसी तरह से थाने में अपने स्टाफ को सूचना दी गई. स्टाफ द्वारा तत्काल ध्रुव कुमार को सीएचसी बिधूना लाया गया. जहां उनके दोनों पैर में टूटे देखते ही उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के डर से लोग अपनी छतों पर नहीं जा रहे हैं. बंदरों से बचने के लिए कई घरों में लोहे के जाल लगवाए गए हैं. बाबजूद इसके बंदर राह चलते लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.

(यूपी के औरैया से आकाश की रिपोर्ट)