बढ़ाया मान : दरभंगा के प्रिंस ने जब बनारस में जीता गोल्ड,फिर..

Edited By:  |
Reported By:
When Prince of Darbhanga won gold in Banaras, he received congratulations from all sides. When Prince of Darbhanga won gold in Banaras, he received congratulations from all sides.

Darbhanga:-नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर दरभंगा के प्रिंस कुमार ने जिले के साथ ही पूरे बिहार का नाम रौशन किया है.इस जीत के बाद प्रिंस को लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही है.प्रिंस दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा स्थित कलिगांव के रहने वाले हैं.


दरअसल आठवीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप यूपी के बनारस में आयोजित किया गया था,जिसमें प्रिंस कुमार झा ने भी शिरकत किया था.चैंपियनशिप में बिहार, यूपी, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश सहित पंद्रह राज्यों के बारह सौ खिलाड़ी शामिल हुए थे. प्रिंस कुमार ने यहां गोल्ड मेडल जीता है.बनारस में गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी जैसे ही कलिगांव पहुंची कि गांव सहित आसपास के लोग प्रिंस के घर पहुंचकर बधाई दे रहें हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।


बेटे की सफलता से उत्साहित महेश झा ने कहा कि प्रिंस 7 साल की उम्र से जूडो कराटे खेल रहा है। 7 साल की उम्र से लेकर 21 साल के बीच में प्रिंस ने ब्लैक बेल्ट हासिल कर रखा है। वही उन्होंने बताया कि प्रिंस नेशनल और इंटरनेशनल दोनों गेम खेलता है।प्रिंस ने इटली में आयोजित वर्ल्ड कप में भी भाग लिया है। दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में प्रिंस सिल्वर व गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है। वह कॉमनवेल्थ गेम में भी साउथ अफ्रीका में खेल चुका है। वहां भी उसको कांस्य पदक मिला था।महेश की मानें तो नेशनल स्तर पर प्रिंस के पास 18 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर पदक तथा कई कांस्य पदक है। प्रिंस निरंतर अपने मुकाम में आगे बढ़ता जा रहा है। इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहता है। वह खेल के साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी प्रिंस काफी अच्छा है।