Union Budget 2024 : बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, यहां देखिए पूरे प्रोडक्ट की लिस्ट

Edited By:  |
 What became cheap and what became expensive in the budget?  What became cheap and what became expensive in the budget?

Union Budget 2024 :मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 को संसद में पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई घोषणाएं की गई है। बिहार के लिए केन्द्र सरकार ने पिटारा खोला है और कई बड़ी योजनाओं का तोहफा दिया है।

कैंसर की दवाइयां हुई शुल्क मुक्त, मोबाइल-चार्ज सस्ते

इसके साथ ही आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ा है और किस ऐलान ने उन्हें राहत दी है। सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है और इनमें प्रमुख तौर पर कैंसर की दवाइयों को शुल्क मुक्त कर दिया है। बजट 2024-25 में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। इसके अलावा बिजली के तार, एक्स-रे मशीन भी सस्ती होंगी। वहीं घातक बीमारी कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। इसी के साथ सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है, जिसके बाद ये भी सस्ते होंगे।

सोना-चांदी पर लगने वाला सीमा शुल्क घटकर 6 फीसदी कर दिया गया है। 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क खत्म किया गया है। लेदर और जूतों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। हालांकि, अब वीपीसी फ्लैक्स बैनर आयात करना महंगा होगा।

यहां जानिए क्या हुआ सस्ता

सोना-चांदी सस्ता

प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी

कैंसर की दवाएं

मोबाइल-चार्जर

मछली का भोजन

चमड़े से बनी वस्तुएं

रसायन पेट्रोकेमिकल

यहां जानिए क्या हुआ महंगा

फ्लैक्स बैनर महंगा

टेलीकॉम से जुड़े सामान