इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का हुआ समापन : 52 गोल्ड मेडल जीतकर पश्चिम बंगाल बना चैंपियन, 30 गोल्ड मेडल के साथ असम का रहा दूसरा स्थान

Edited By:  |
Reported By:
West Bengal became champion by winning 52 gold medals, Assam stood second with 30 gold medals. West Bengal became champion by winning 52 gold medals, Assam stood second with 30 gold medals.

गिरिडीह:-गिरिडीह टाउन हॉल में चल रहे इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। दो दिनों तक हुए इस प्रतियोगिा में भारत भूटान, नेपाल व बंगलादेश के लगभग 350 प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा दिखलाया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल की टीम चैंपियन बनी वहीं आसाम दूसरे स्थान पर और झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही।




चैंपियन बनी पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने 52 गोल्ड, 41 सिल्वर व 36 ब्रॉज मेडल जीता। दूसरे स्थान पर रही आसाम की टीम ने 30 गोल्ड, 25 सिल्वर व 40 ब्रॉज मेडल जीता। तीसरे स्थान पर रहे झारखंड की टीम ने 12 गोल्ड, 14 सिल्वर व 30 ब्रॉज मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग के चार कैटेगरी में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में दो तरह के इवेंट काता व कुमिते हुए। पहले दिन सब जूनियर में काता की प्रतियोगिता हुई। वहीं दूसरे दिन कुमिते इवेंट की प्रतियोगिता हुई।



रविवार सुबह में झंडा मैदान से प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट निकाला। खिलाड़ी अपने-अपने टीम के फ्लैक्स हाथों में लेकर निकले व नगर भ्रमण किया। इसके बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कराटे इंडिया के चीफ हसन मोहम्मद इस्माइल, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, श्रवण केडिया, गिरिडीह कराटे संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, आयोजक विजय सिंह, जोरावर सिंह सलूजा, ऋषि सलूजा, सेंसई उज्जवल सिंह आदि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व मोंमेटो देकर सम्मानित किया।