झारखंड की 4 सीटों पर मतदान जारी : पलामू में भिड़े RJD और BJP समर्थक, सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को खदेड़ा

Edited By:  |
Voting continues on 4 seats of Jharkhand: RJD and BJP supporters clashed in Palamu, security forces chased away the miscreants. Voting continues on 4 seats of Jharkhand: RJD and BJP supporters clashed in Palamu, security forces chased away the miscreants.

पलामू : झारखंड में लोकसभा की 4 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. पलामू सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि यहां छतरपुर के मुनकेरी गांव से हंगामा की खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार रामसुदवा बूथ पर बीजेपी और आरजेडी समर्थन भिड़ गये हैं. जिसके बाद वहां कुछ देर के लिये मतदान प्रभावित हो गया. हालांकि जल्द ही सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को बूथ से खदेड़ दिया, बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी ने खुद मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद मतदान केन्द्र पर जल्द ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान बहाल हो गया.

आपको बता दें पलामू लोकसभा सीट के सांसद वीडी राम को मात देने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी की एक पुरानी कार्यकर्ता ममता भुइयां को चुनाव मैदान में उतार दिया है. पलामू में इंडिया अलायंस की साझा प्रत्याशी आरजेडी की ममता भुइयां बीजेपी के वीडी राम को टक्कर दे रही हैं. वहीं बीजेपी और आरजेडी की लड़ाई में बसपा के कामेश्वर बैठा को अपनी जीत की उम्मीद है. माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ कर एक्टिव पॉलिटिक्स में आने वाले कामेश्वर बैठा पूर्व में जेएमएम टिकट पर पलामू सीट से चुनाव जीत भी चुके हैं. ऐसे में यहां कांटे की टक्कर की संभावना है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट