महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर मतदान जारी, जानिए 11 बजे तक कितनी हुई वोटिंग, फिल्मी सितारों ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान
NEWS DESK : महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर आज मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मतदान के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक राज्य में 18.14% वोटिंग दर्ज की गई। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 30% और नांदेड़ में सबसे कम 13.67% मतदान हुआ।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान जारी
इस बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने NCP नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर बिटकॉइन स्कैम में शामिल होने का आरोप लगाया है। भाजपा का दावा है कि इन नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ब्लैक मनी और विदेशी फंड का इस्तेमाल किया। एनसीपी नेता अजित पवार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित साजिश है।" हालांकि, भाजपा ने एक कथित ऑडियो क्लिप का हवाला दिया है, जिसमें सुप्रिया सुले की आवाज होने का दावा किया जा रहा है।
सुप्रिया सुले पर लगा गंभीर आरोप
सुप्रिया सुले और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि "यह भाजपा की साजिश है ताकि ध्यान असली मुद्दों से हटाया जा सके।" वहीं, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि "अगर राहुल गांधी को कैश कांड पर कोई सबूत है तो वह इसे सार्वजनिक करें। बिना सबूत आरोप लगाने से सच्चाई नहीं बदलेगी।" इस विवाद के बीच राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और प्रदेश में होने वाले मतदान पर सभी की नजरें टिकी हैं।
फिल्मी सितारों ने भी की वोटिंग
इधर, मुंबई में फिल्मी सितारों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। बीजेपी सांसद और ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी भी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मतदान किया। साथ ही निर्देशक राकेश रोशन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, कैलाश खेर, तुषार कपूर ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर वोटिंग की।