विश्वकर्मा पूजा 2024 : रांची के खलारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
Ranchi : देशभर में आज शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा काफी धूमधाम से हो रही है. रांची जिले के खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है.
विश्वकर्मा पूजा को लेकर खलारी कोयलांचल क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और क्षेत्र की खुशी एवं अमन चैन को लेकर भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अशोक परियोजना के पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा का खास महत्व है. इसलिए औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की और प्रसाद का वितरण किया. वहीं इस मौके पर सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार,स्टाफ ऑफिसर उत्खनन जेएसपी शर्मा,प्रोजेक्ट इंजीनियर मिथिलेश कुमार,ऋतुराज कुमार,अजय कुमार,राजेंद्र कश्यप,किशन अवस्थी,मोहनलाल सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे.