विश्व पर्यावरण दिवस पर चलेगा विशेष अभियान : पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनायें- डॉ० संजय श्रीवास्तव

Edited By:  |
Reported By:
vishwa paryawaran diwas per chalega vishesh abhiyaan vishwa paryawaran diwas per chalega vishesh abhiyaan

रांची: जलवायु परिवर्तन से होने वाले कुप्रभावों को कम करने हेतु पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (Life Style for Environment)के विज़न को साकार करने हेतु 5जून2023 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख),डॉ० संजय श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की’शपथ’भी दिलाई.

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने मिशन लाइफ के अन्तर्गत चिन्हित सात थीम सेव एनर्जी, सेव वॉटर, से नो टू प्लॉस्टिक, एडोप्ट ससटेंनेबल फूड सिस्टम, रिडयूज वेस्ट और एडोप्ट हेल्दी लाईफस्टाइल्स और रिडयूज ई-वेस्ट पर विस्तार से चर्चा की.

उन्होंने बिजली एवं पानी के समुचित उपयोग,प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग,भोजन के बरबादी को बंद करने के साथ-साथ कार्यालय एवं आवासीय परिसरों के स्वच्छता पर जोर देने को कहा. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपने पूर्वजों की याद में एक पौधा रोपने तथा उसे वृक्ष बनने तक देखभाल करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर गैर सरकारी संस्था क्लामेंट चेंज फाउंडेशन द्वारा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर एक लघुनाटिका का भावपूर्ण मंचन किया गया.

कार्यक्रम में शशिकर सामंत,भा०व०से०,कुलवंत सिंह,भा०व०से०,डी०के०सक्सेना,भा०व०से०,सिद्धार्थ त्रिपाठी,भा०व०से०,तारकनाथ,भा०व०से० एवं श्रीकान्त वर्मा,भा०व०से० सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.


Copy