विश्व आर्थिक मंच में सीएम को व्हाइट बैज से सम्मान : WEF में पहली बार किसी आदिवासी निर्वाचित नेता की ऐतिहासिक उपस्थिति, झारखंड के लिए गर्व का क्षण

Edited By:  |
vishwa aarthik manch mai cm ko white baj se samman vishwa aarthik manch mai cm ko white baj se samman

दावोस / स्विट्ज़रलैंड:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए भारत से पहले आदिवासी निर्वाचित नेता के रूप में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF)की वार्षिक बैठक,दावोस में भाग लिया. झारखण्ड में उनके नेतृत्व में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों की सराहना करते हुए तथा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को दिए जाने वाले स्थापित सम्मान के अनुरूपWEFके प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान झारखण्ड राज्य के लिए अत्यंत गौरव का विषय है.

व्हाइट बैज विश्व स्तर पर चयनित वैश्विक नेताओं को प्रदान किया जाता है,जिसके माध्यम से उन्हेंWEFकांग्रेस सेंटर एवं सभी विशेषWEFकार्यक्रमों में समान एवं पूर्ण प्रवेश प्राप्त होता है. यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों को दिया जाने वाला एक अत्यंत विशिष्ट सम्मान माना जाता है. आज इसीWEFकांग्रेस सेंटर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की भागीदारी भी प्रस्तावित है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वरिष्ठ प्रतिनिधियों शैलेश और अनूप नेWEFअध्यक्ष के विचारों से अवगत कराते हुए कहा किWEFझारखण्ड राज्य के साथ एक दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वाराWEFअध्यक्ष को भेजे गए औपचारिक पत्र की भी सराहना की और इसे झारखण्ड की स्पष्ट विकास-दृष्टि,गंभीरता तथा वैश्विक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक बताया.

इस अवसर पर यह भी चर्चा हुई कि झारखण्ड दावोस मेंWEFकी टीम के साथ निरंतर संवाद और प्राथमिकताओं के सामंजस्य के माध्यम से अपने संबंधों को और सुदृढ़ कर रहा है. बैठक के दौरान क्रिटिकल मिनरल्स,रेज़िलिएंट एवं समावेशी समाजतथा जलवायु कार्रवाई एवं ऊर्जा संक्रमण जैसे तीन प्रमुख विषयों पर साझा सोच और भविष्य की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

WEFप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कोWEFसाइट भ्रमण का आमंत्रण दिया तथा यह भी बताया किWEFअध्यक्ष झारखण्ड के साथ भविष्य में मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर संवाद के लिए इच्छुक हैं.

यह सम्मान और संवाद वैश्विक मंच पर झारखण्ड की बढ़ती पहचान को दर्शाता है तथा समावेशी,सतत और भविष्य-दृष्टि से प्रेरित विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट—