JHARKHAND NEWS : सुंदरम स्टील द्वारा रैयतों की जमीन पर गेट खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध


बोकारो : बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रैयतों की जमीन की ओर गेट खोलने का विरोध करते हुए पानजुडीह के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। देर रात जिला परिषद सदस्य के साथ सैकड़ों ग्रामीण इस विरोध में शामिल हुए और स्टील कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले से ही वायु और जल प्रदूषण से जूझ रहे हैं, और अब उनके पास जो एकमात्र खाली स्थान बचा था, जहां उनके बच्चे खेल सकते थे, उस पर भी कंपनी द्वारा गेट खोला जा रहा है। यह जमीन रैयतों की है और ग्रामीणों के अनुसार, गेट खोलने से वहां हादसे हो सकते हैं और लोग और अधिक परेशान हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि इस गेट के निर्माण से उनके जीवन में और अधिक समस्याएँ आ सकती हैं, और वे किसी भी हालत में गेट का निर्माण नहीं होने देंगे। वे अपनी जमीन और बच्चों के खेलने के स्थान को बचाने के लिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि उनका अधिकार सुरक्षित रहे। उनका यह भी कहना था कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं है, और वे हर कीमत पर अपनी जमीन की रक्षा करेंगे।