Bihar : पंचायत भवन निर्माण को लेकर बिफरे ग्रामीण, थाना के पास दिया धरना, नवादा प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 Villagers divided over construction of Panchayat building  Villagers divided over construction of Panchayat building

NAWADA :नवादा में अकबरपुर प्रखंड के ग्राम लेदहा पंचायत के ग्रामीण धरना पर बैठ गये हैं। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत लेदहा के पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुख्यालय में नहीं बनाकर किसी और गांव कराया जा रहा है, जिसके विरोध में ग्राम पंचायत लेदहा के ग्रामीण नगर थाना के पास धरने पर बैठ गए हैं।

धरने पर बैठे ग्रामीण जनता का आरोप है कि अकबरपुर अंचल अधिकारी भ्रष्टाचार को अंगीकार करके झूठा प्रतिवेदन दिया है कि मुख्यालय गांव लेदहा में बिहार सरकार की खाते की भूमि नहीं है जबकि धरने पर बैठे लोगों की परिवाद-पत्र पर प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग के संज्ञान पर राजस्व कर्मचारी ने प्रतिवेदित किया है कि मुख्यालय गांव लेदहा में खाता 153 प्लौट 1266 में 40 डी भूमि बिहार सरकार की खाते की भूमि उपलब्ध है।

पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने में भूमि चयन करने में पंचायती राज विभाग बिहार एवं मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्धारित मार्ग निर्देश और जनहित सुविधा के मद्देनजर उपलब्ध कराए गये दान में भूमि की अवहेलना करके मुख्यालय गांव लेदहा से हटकर अन्य गांव में भवन निर्माण कराने के निर्णय और निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

धरने पर बैठे ग्रामीण सुधीर कुमार का कहना है कि जनहित सुविधा के मद्देनजर और सरकारी नियमानुसार मुख्यालय गांव लेदहा के दान की भूमि को भी दरकिनार करके भ्रष्टाचार, मनमानी एवं असंगत आचरण प्रदर्शित है, जो कानून के राज को अंगूठा दिखाने वाले हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पष्टतः भूमि चयन में भ्रष्टाचार किया गया है। नवादा प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है।