Bihar Crime : पूर्णिया में अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़
पूर्णिया:- पूर्णिया के साइबर थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में कस्बा थाना के तिनपनिया से एक हार्डवेयर दुकानदार रूपेश सालिया को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना अध्यक्ष डीएसपी चंदन ठाकुर ने बताया कि रूपेश सालिया के एचडीएफसी बैंक के अकाउंट में दो दिनों में 10.50 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था।इसके बाद बैंक द्वारा साइबर थाना में कंप्लेंन किया गया । जब रूपेश सालिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बंगाल के एक साइबर ठग ने उनसे उसका करंट अकाउंट का डिटेल्स लिया था।

इसी अकाउंट में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 10.50 करोड़ रुपए मंगवाया गया था। बाद में रुपेश सालिया ने सिलीगुड़ी जाकर साइबर ठग को 10.50 करोड़ रुपए ट्रांजैक्शन किया था ।इसके एवज में उन्हें 5% कमीशन दिया गया था।साइबर डीएसपी ने कहा कि आए दिन डिजिटल अरेस्ट की बातें होती है। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी डिजिटल अरेस्ट कर पूछताछ नहीं कर सकती है । इसलिए ऐसी साइबर ठगों के झांसे में आने से लोगों को बचना चाहिए ।कभी भी लालच में आकर इस तरह के ठगी का शिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इसमें कई राज्यों के पांच साइबर अपराधियों का नाम आया है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी ।





