Bihar News : कृषि विभाग में मंत्री रामकृपाल यादव ने पदभार ग्रहण किया, अधिकारियों ने किया स्वागत
पटना:-इस दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि आज जो सबसे पहले सबसे पहले आभार व्यक्त करना चाहूंगा अपने नेतृत्व का और मुख्यमंत्री जी का जिन्होंने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. कृषि विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमारे प्रदेश के अर्थव्यवस्था का रीढ़ है कृषि विभाग. किसानों के हित के लिए खेत में उत्पादन बढ़े उनकी क्षमता और बढ़ा सके उनकी आमदनी और बढ़े इसके लिए प्रयास करूंगा. बिहार में किसान खेती पर निर्भर करता है उसके लिए बहुत सारी कम भारत सरकार और राज्य सरकार करती रही है मैं उस काम को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करूंगा.

बिहार विकास के लिए कृषि का विकास होना बहुत अनिवार्य है. प्रधानमंत्री जी के परिकल्पना है कि खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान का होना बहुत जरूरी है. किसानों का खुशहाली हमारी पहली प्राथमिकता है. नीतीश कुमार जी अन्नदाता को भगवान का स्वरूप मानते हैं. किसानों की आमदनी दोगुना तिगुना कैसे हो यह हमारी पहली प्राथमिकता होगा. भ्रष्टाचार मुक्त काम करें इसके लिए हमारे प्रयास होगी. कृषि विभाग के जितने भी अधिकारी हैं सभी को विश्वास में लेकर के कर्मचारियों को विश्वास में लेकर के हम लोग काम करेंगे.
पटनासेअंकित कुमार





