सहरसा में चौकीदार पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप : दिवाली की रात ग्रामीणों ने पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Villagers caught him on Diwali night, police engaged in investigation Villagers caught him on Diwali night, police engaged in investigation

सहरसा:-सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार राजेश पासवान पर नाबालिग से दुष्कर्म और दोबारा उसी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप है। दीपावली की रात ग्रामीणों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि15दिन पहले चौकीदार ने लड़की से जबरन दुष्कर्म किया था, पर डर के कारण परिवार चुप रहा। फिर वही चौकीदार दीपावली की रात घर में घुसा, तो परिजनों ने पकड़ लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत देने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि “मामले की जांच जारी है, सच जल्द सामने आएगा।”

सहरसासेशशि मिश्रा की रिपोर्ट