बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : प्रथम चरण का मतदान आज, वैशाली में कुछ देर में शुरु होगी वोटिंग

Edited By:  |
vihar vidhansabha chunav 2025 vihar vidhansabha chunav 2025

वैशाली : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज है. वैशाली जिले में आज मतदान शुरु होने वाला है. यहां मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ ही देर में वोटिंग शुरु होने वाली है.

वैशाली जिले के कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में25 लाख37 हजार104 मतदाता आज मतदान करेंगे. इसको लेकर3107 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.800 मतदान केंद्र संवेदनशील है. वहीं527 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है. जिस पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

ऋषभकुमार की रिपोर्ट---