बाढ़ग्रस्त इलाकों में हजारों एकड़ फसल डूबकर बर्बाद : किसान परेशान,मुखिया ने डीएम से मांगी मदद

Edited By:  |
Farmers are worried, the headman asks the DM for help. Farmers are worried, the headman asks the DM for help.

सुपौल:-सुपौल जिले में बाढ़ की मार से किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोसी नदी और उसकी सहायक धाराओं के पानी के फैलाव से जिले के कई इलाकों में हजारों एकड़ खेतों में लगी धान, मक्का और सब्जी की फसलें पिछले2-3दिनों से जलमग्न हैं। लगातार डूबे रहने के कारण फसलें अब सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है।

मरौना प्रखंड के गनौरा पंचायत की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बताई जा रही है। यहां लगभग90प्रतिशत खेतों में पानी भरा हुआ है। खेतों में खड़ी धान की बालियां पूरी तरह डूब चुकी हैं, जिससे उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा। किसान अब असमंजस की स्थिति में हैं कि आगे खेती की भरपाई कैसे की जाए।


गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने किसानों की इस कठिनाई को लेकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने जिला पदाधिकारी सावन कुमार को एक पत्र ई-मेल के माध्यम से भेजा है, जिसमें किसान हित में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। मुखिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि पिछले3-4दिनों से पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों डूब गई है। उन्होंने फसल क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत के कई गांवों में न तो निकासी की समुचित व्यवस्था है और न ही राहत कार्यों की कोई ठोस पहल दिख रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत दी जाए, ताकि वे दोबारा खेती के लिए तैयार हो सकें।

इधर, किसानों ने भी प्रशासन से फसल क्षति का मुआवजा, खाद-बीज सहायता और सिंचाई सुविधा बहाल करने की मांग की है। जिले के अन्य प्रखंडों में भी इसी तरह की स्थिति बताई जा रही है। किसान वर्ग अब जिला प्रशासन की पहल की प्रतीक्षा में है।