Bihar : नवादा में दारोगा और महिला सिपाही के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई, PSI निलंबित

Edited By:  |
Reported By:
 Video of fight between Inspector and female constable in Nawada goes viral  Video of fight between Inspector and female constable in Nawada goes viral

NAWADA :नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने 2020 बैच के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन का आदेश गोपनीय शाखा द्वारा जारी किया गया है। सचिन कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उन पर एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने एवं पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप हैं।

सचिन वर्तमान में नरहट थाने में पदस्थापित हैं। इससे संबंधित एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था, जिसमें पीएसआई व महिला कांस्टेबल दोनों नवादा स्थित शिव मंदिर में शादी के बाद मारपीट करते हुए दिखाया गया है। महिला कांस्टेबल द्वारा शादी का वीडियो तैयार करने पर पीएसआई भड़क गया और महिला कांस्टेबल को एक करारा थप्पड़ मंदिर परिसर में ही जड़ दिया।

इधर, वायरल वीडियो मामले में एसपी अभिनव धीमान द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के बाद पीएसआई सचिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसपी अभिनव धीमान द्वारा पीएसआई की निलंबन की पुष्टि की गई है।

बता दें कि नवादा में दारोगा और सिपाही ने लव मैरिज कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के बाद दारोगा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मंदिर में ही मारपीट करने लगा। दारोगा ने नई नवेली दुल्हन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि दारोगा सचिन कुमार नरहट थाना और महिला सिपाही सुमन कुमारी महिला थाना नवादा में पदस्थापित हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और अंत में दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। इसके तहत दोनों शहर के पार नवादा में स्थित शोभनाथ मंदिर में पहुंचे और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी शुरू हो गई। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन मामला तब तूल पकड़ लिया, जब दारोगा शादी के दौरान शादी का वीडियो तैयार करते देख भड़क गए और मंदिर परिसर में ही अपनी नई नवेली दुल्हन से उलझने लगे। दुल्हन को दारोगा ने मंदिर परिसर में भीड़ के बीच करारा थप्पड़ जड़ दिया था।

दरोगा सचिन मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र निवासी लालचंद यादव का पुत्र हैं जबकि महिला सिपाही सुमन कुमारी कटिहार जिले के कुरसेला इलाके की रहनेवाली है ।