गार्ड ऑफ ऑनर : पूर्वजों का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,कृषि मंत्री ने किया स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
Vice President Jagdeep Dhankhar reached Gaya to perform Pind Daan of ancestors.. Vice President Jagdeep Dhankhar reached Gaya to perform Pind Daan of ancestors..

GAYA: भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय बिहार दौरे पर गया पहुंचे. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.बिहार सरकार की तरफ से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने उनका स्वागत किया,वहीं इस मौके पर सांसद विजय मांझी, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े,मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनिल सिंह,जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने भी उनका स्वागत किया.



उपराष्ट्रपति का गया और नालंदा में कार्यक्रम निर्धारित है पितृपक्ष के दौरान वे गया में अपने पुर्वजों के लिए पिंडदान कर रहे हैं जबकि ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की है.गया में पिंडदान श्राद्ध के बाद उनका नालंदा विश्वविद्यालय के भ्रमण का भी कार्यक्रम है.उपराष्ट्रति के दौरे को लेकर गया और नालंदा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.