विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास : फुटबॉल स्टेडियम आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा-मंत्री मिथलेश ठाकुर

Edited By:  |
Reported By:
vibhinna yojnayon ka shilanyash vibhinna yojnayon ka shilanyash

गढ़वा: शहर के बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लगभग21करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़ कर किया.

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने'मुख्य रुप से फुटबॉल स्टेडियम का आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल स्टेडियम आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा जिला अग्रणी जिला में होगा.मेरे पास विधायक निधि का जो फंड आया था मैंने उसके मद से69योजना लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए राशि को समाप्त कर दिया है. आने वाले समय में गढ़वा में विकास ही विकास दिखेगा और हर एक व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा.


Copy