क्या खाली कराया जा रहा राबड़ी आवास? : आधी रात राबड़ी आवास में पहुंची गाड़ियां

Edited By:  |
Vehicles arrived at Rabri's residence at midnight. Vehicles arrived at Rabri's residence at midnight.

पटना:- बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बदलाव सिर्फ मंत्रिपरिषद तक सीमित नहीं है, बल्कि नेताओं के सरकारी आवासों में भी फेरबदल शुरू हो गया है। तो क्याइसी क्रम में 10 सर्कुलर रोड यानीराबड़ी आवासखाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है?


बता दे कि सरकारी आवास खाली किए जाने की एक तस्वीर सामने आई है। रात के अंधेरे में कुछ वाहनों के द्वारा राबड़ी आवास के अंदर से सामानों को बाहर लिए जाने की तस्वीर देखने को मिल रही है।


25 दिसंबर की देर रात इन गाड़ियों के राबड़ी आवास पहुंचने से हलचल शुरू हो गई। कहा जाने लगा कि राबड़ी आवास से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वाहन के जरिए राबड़ी आवास के अंदर से फूलों के गमलों और अन्य गार्डन की चीजों को दूसरी जगह ले जाया गया।


ऐसे में माना जा रहा है कि राबड़ी आवास खाली हो रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ना ही राजद की ओर से और न ही राबड़ी आवास की ओर सेलेकिन माना जा रहा है कि पिछले दिनों बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी की गई थी, नोटिस जारी करने के लगभग1 महीने बाद आवास खाली करने की यह तस्वीर सामने आई है।

पटना सेराजीव मोहन