वरिष्ठ पत्रकार रवि त्रिपाठी BJP में हुए शामिल : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Edited By:  |
varishth patrakaar ravi tripathi bjp mai huwe shamil varishth patrakaar ravi tripathi bjp mai huwe shamil

पटना : वरिष्ठ राजनैतिक पत्रकार रवि त्रिपाठी ने शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उन्हें मिला था. बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में वे बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे.

रवि त्रिपाठी देश के वरिष्ठ राजनैतिक पत्रकारों में शुमार है. पिछले २४ वर्षों से उन्होंने देश के हरेक बड़ी राजनैतिक गतिविधियों को कवर किया है और वे सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं. रवि त्रिपाठी ने लगातार 20 साल ज़ी न्यूज़ में बतौर डिप्टी एडिटर काम किया.

बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहे त्रिपाठी संघ में पूर्णकालिक भी रहे हैं. बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज के 1996 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे और 1998 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( डूसू) के उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा. रवि त्रिपाठी दिल्ली में पूर्वांचल के छात्रों के वे सशक्त आवाज रहे.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--