वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से लोगों में खुशी : बरकाकाना में कार्यक्रम स्थल पर स्कूली छात्रों ने किया वंदे मातरम गीत प्रस्तुत
रामगढ़ : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन के बाद रांची से खुलने बाद बरकाकाना जंक्शन पहुंची. बरकाकाना जंक्शन स्थित कार्यक्रम स्थल पर बरकाकाना डीएवी स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा वंदे मातरम गीत वा नृत्य प्रस्तुत किया गया.
आज उद्घाटन के अवसर पर रेलवे द्वारा सभी छात्रों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम के दौरान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रणंजय उर्फ कुंटू बाबू, नारायण चंद्र भौमिक लोकसभा सांसद प्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी सहित भारतीय जनता पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बताते चलें कि पटना रांची को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल 12 जून, दूसरा ट्रायल 17 जून वहीं अंतिम ट्रायल 25 जून को समाप्त हुई. इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. अब ये ट्रेन 28 जून से निरंतर पटरी पर दौड़ेगी.