सुपौल में वैश्य समाज की 9 मार्च को अधिकार रैली : बोले प्रदेश प्रधान महासचिव - विस चुनाव में उपेक्षा होने पर सभी सीटों से उतारेंगे निर्दलीय प्रत्याशी

Edited By:  |
Reported By:
Vaishya Samaj rights rally on March 9 in Supaul Vaishya Samaj rights rally on March 9 in Supaul

SUPAUL : सुपौल के नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 4 स्थित जिला सचिव मुकेश साह के आवासीय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश नाहर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह और जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद चौधरी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने घोषणा की कि 9 मार्च को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड स्थित क्रिकेट ग्राउंड बलुआ बाजार में कोसी प्रमंडल स्तरीय वैश्य अधिकार रैली आयोजित होगी। इस रैली में कई विधायक, पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए राजनीतिक दलों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राजनीतिक दल वैश्य समाज को टिकट देने में उपेक्षा करेंगे तो समाज निर्दलीय उम्मीदवारों को उतारने के लिए तैयार है। इस रणनीति को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

वहीं, जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद चौधरी ने बैठक में कहा कि वैश्य समाज को 56 उपजातियों में विभाजित कर दिया गया है, जिससे समाज के लोग खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं इसलिए सभी उपजातियों को एकजुट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य अधिकार रैली के माध्यम से समाज अपनी ताकत दिखाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरेगा। मौके पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव विष्णुदेव महतो, विनीत नहर, रामसेवक साह समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे