वैशाली सड़क हादसा अपडेट : पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों का अंतिम संस्कार, इलाका ग़मगीन
हाजीपुर : वैशाली सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों का दाह संस्कार प्रशासन की मौजूदगी में गंगा किनारे किया जा रहा है। इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बता दें कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे पूजा में लीन सभी काल के गाल में समां गए। वहीँ बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल।
बता दें कि हाजीपुर-महनार मार्ग पर देसरी थाना के देसरी थाना के नयागंज 28 टोला के पास रविवार की रात करीब 8:45 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे भुइंया बाबा का पूजा देख रहे लोगों को रौंद दिया। लोगों को रौंदने के बाद ट्रक सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गया। इस घटना में करीब 8 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये है। ट्रक चालक भी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया था। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर जमकर बवाल शुरू कर दिया था।
रफ्तार के कहर का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मृतकों के मांस के लोथड़े सड़क पर बिखर गए। इनके शव ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए जिसे निकालने के लिए गैस कटर से ट्रक को काटना पड़ा। इसके बाद भी इनके कई अंग ट्रक में लटक रहे थे। हालांकि मौके पर पुलिस ने ड्राइवर को भीड़ के चुनागल से बचाते हुए अपने कब्जे में ले लिया और सभी घायलों को अस्पताल ले गई।