लालगंज में JE को ग्रामीणों ने बनाया बंधक : सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटे, जानें क्या है मामला


वैशाली : खबर है वैशाली से जहां लालगंज इलाके में बिना बोर्ड लगाए पोखर उराही का काम कर रहे JE को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए। वहीँ आक्रोशित लोग मौके पर सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटे गए।
मामला लालगंज के नगर परिषद वार्ड 1 का बताया जा रहा है जहां खरोना पोखर स्थल पर बिना बोर्ड लगाए कई लोग पोखर उराही का काम कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद जेई को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी भी सरकारी कार्य शुरू करने से पहले कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाया जाता है लेकिन बिना बोर्ड लगाए पोखर की उराही धड़ल्ले से की जा रही है। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि पोखर मंदिर से सटा कर उराही की जा रही है।
वहीँ ग्रामीण जेई को बंधक बनाकर योजना स्थल पर वरिय पदाधिकारीको बुलाने की मांग पर डटे हैं।