वैशाली में सड़क हादसे में युवक की मौत पर सड़क जाम : पिकअप वैन में लगी आग पर काबू, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर हटाया रोड जाम
वैशाली : बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग स्थित नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में बेकाबू पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन में आग लगाकर हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से पिकअप वैन चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई और लोगों को समझा बुझा कर रोड जाम हटया.
बताया जा रहा है कि हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग स्थित हथसारगंज में गुरुवार को पिकअप वैन ने सड़क किनारे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. वहीं लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ कर उसमें आग लगा दी और हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर भीड़ से पिकअप चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम को समाप्त कराया. रामबाबू बैठा ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम समाप्त कराया गया. मृतक के परिवार वालों को सरकारी सहायता जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां बैरियर लगाया जाए. स्थानीय लोगों की मांग पूरी की जाएगी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी 24 वर्षीय रोशन कुमार बताया गया है. घायल की पहचान विकास ठाकुर मोहम्मद अंनजय सनी कुमार बताया गया है.
हाजीपुर से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट--