वैशाली में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पलटकर दूसरे लेन में जा रही बाइक पर पलटी, हादसे में 2 लोगों की मौत

Edited By:  |
vaishali mai dardanaak sadak hadsa vaishali mai dardanaak sadak hadsa

वैशाली :बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार अचानक पलट गई और पलटी मारते हुए दूसरी लेन में जाकर बाइक सवार पर पलट गई. हादसे में बाइकसवार व्यक्ति और कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार गोलू नामक युवक कार ड्राइव कर सराय की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच22के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटते हुए दूसरे लेन में जाकर एक बाइक सवार पर पलट गया जिससे बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की मौत हो गई. बताया गया कि कोर्ट में आज चुनाव हो रहा था. कौशल किशोर सिंह अपने घर से बाइक पर सवार होकर वोट गिराने हाजीपुर कोर्ट आ रहे थे‌. तभी यह घटना घट गई. हादसे में कार सवार युवक और बाइकसवार अधिवक्ता दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहरा मच गया. सदर अस्पताल पहुंचे दोनों मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकरा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई. कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति और कार चालक दोनों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मृतक बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह बताए गए हैं. कार सवार मृतक युवक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ गोलू बताया गया है.

वैशाली से रिषभ कुमार की रिपोर्ट--