थानाध्यक्ष के कई ठिकाने पर छापमारी : आर्थिक अपराध इकाई लालगंज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण शुक्ला के खिलाफ कर रही है कार्रवाई
Edited By:
|
Updated :01 Dec, 2021, 09:37 AM(IST)
Reported By:


PATNA : बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है।इस कड़ी में वैशाली जिले के लालगंज थानाप्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर छापमारी कर रही है।
आर्थिक अपराध इकाई की टीम चंद्रभूषण शुक्ला के लालगंज थाना स्थित कार्यालय एवं आवास के साथ ही छपरा और सिवान के मकान पर छापमारी कर रही है।आर्थिक अपराध इकाई की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति को लेकर दर्ज मामले में हो रही है। अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के थाना प्रभारी के के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था।