उत्पाद विभाग को मिली सफलता : एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर धराए
गया: शराब की तस्करी में तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। इसका उदाहरण गया जिले में देखने को मिला है।
एंबुलेंस से 100 कार्टन शराब रांची से पटना पहुंचाई जा रही थी। इससे पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर उक्त वाहन को जप्त कर लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर गया ज़िले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस को जप्त किया है। जिसमें से एक सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है।
हालांकि एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। यहीं से एक वैन वाहन को भी जप्त किया गया है। जिसके अंदर भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। वैन पर सवार 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एंबुलेंस का नंबर उत्तर प्रदेश का है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में शराब लोड कर रांची से पटना पहुंचाई जा रही थी। मामले की छानबीन की जा रही है। एंबुलेंस सरकारी है या निजी इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।