बेतिया में हादसे में मौत पर बवाल : ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, सड़क पर आगजनी कर बवाल
बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही हैं. यहां बेतिया छावनी के पास खड़े ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब की दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में भी जुट गई. वहीं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बेतिया जीएचसीएच अस्पताल भेज दिया हैं।
बताया जा रहा है कि घायल गुलफाम अंसारी पलंबर मिस्त्री का काम करता है. आर्यन कुमार बाइक से उसे छोड़ने छावनी जा रहा था. छावनी में रेलवे गुमटी बंद था. इस वजह से ट्रक ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था. उसी दौरान खड़ा ढुल गई और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बानूछापर हाजमा टोला वार्ड 27 निवासी रामायण साह के 19 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हों गई। वहीं पलंबर मिस्त्री गुलफाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिनका उपचार बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में जारी हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर घंटों प्रदर्शन किया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. मौके पर कालीबाग, मनुआपुल और बानुछापर थाने की पुलिस मामले को शांत कराया.