मुखिया पति की गिरफ्तारी पर बवाल : सुपौल में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
Uproar over arrest of head husband in Supaul Uproar over arrest of head husband in Supaul

SUPAUL :सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बीना में मुखिया पति की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जामकर जमकर बवाल काटा है। आक्रोशितों ने जगह-जगह रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मुखिया ज्योति कुमारी के पति रविभूषण मंडल उर्फ रबेन मंडल को फर्जी मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों द्वारा सदर थानाध्यक्ष पर इस गिरफ्तारी में साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुखिया पति को बाइज्जत रिहा नहीं किया जाता, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आमरण अनशन पर भी जा सकते हैं। ग्रामीणों ने सुपौल एसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उधर, पुलिस सूत्र के मुताबिक आरोपी मुखिया पति के खिलाफ अलग-अलग दो मुकदमा दर्ज है। शनिवार को लड़का-लड़की प्रकरण में एक व्यक्ति को पकड़ कर मुखिया पति द्वारा कमरे में बंद कर दिया गया था और उससे एक-डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। सूचना पर सदर थाने से दलबल के साथ पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे थे। इस दौरान व्यक्ति को मुक्त कराने के दौरान मुखिया पति ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया था। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि कमरे के ताला को तोड़कर व्यक्ति को मुक्त कराया गया था।

इधर, सुपौल सदर एसडीपीओ आलोक कुमार का कहना है कि आरोपी मुखिया पति के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है। उसी मामले में आज गिरफ्तारी हुई है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है।