Bihar : सुपौल में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, ट्रेन रोक किया बवाल, SDM के आश्वासन पर हुए शांत

Edited By:  |
Reported By:
Uproar among flood victims in Supaul Uproar among flood victims in Supaul

SUPAUL :सुपौल के किशनपुर अंचल इलाके के थरिया गांव के पास बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को सहरसा-सुपौल-लहेरियासराय DMU ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाढ़ पीड़ितों ने जमकर भड़ास निकाली।

गुस्साए लोगों का कहना था कि बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा राहत शिविर का भी आयोजन नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक घंटे तक बाढ़ पीड़ितों ने ट्रेन को रोककर रखा। सूचना पर सुपौल सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, रेलवे विभाग के अधिकारी सहित किशनपुर अंचल के अधिकारी भी वहां पहुंचे। एसडीएम के आश्वासन पर बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा शांत हुआ।

इधर, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार राहत और बचाव का काम चल रहा है। जगह-जगह कम्युनिटी किचेन भी खोले गए हैं। बाढ़ पीड़ितों की मांग है कि नदी के भीतर रह रहे लोगों के बीच भी राहत केंद्र खोला जाए। कल तक पानी काफी अधिक होने की वजह से वहां कम्युनिटी किचेन स्थापित करना संभव नहीं था। अब जगह-जगह आवश्यकतानुसार कम्युनिटी किचेन की स्थापना की जा रही है। बाढ़ पीड़ितों की समस्या का निदान किया जा रहा है। थोड़ी देर के लिए ट्रेन रोकी गई थी।