BIG BREAKING : वैशाली में पूर्व उपमुखिया की गोली मार हत्या,समर्थकों में आक्रोश ..


Hajipur:-बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से हैं,जहां पूर्व उपमुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.इस हत्या से उनके परिजन और समर्थक आक्रोशित हैं और और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.वर्तमान में मैनेजर सहनी की पत्नी उपमुखिया हैं.मैनेजर सहनी आरजेडी के नेता भी थे.
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के महीसोओर थाना क्षेत्र के मरोई चौक के पास हत्या की वारदात हुई है.यहां बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया मैनेजर सहनी की गोली मार हत्या कर दी है.हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.मौके पर समर्थकों की भीड़ जुटी है और हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को बहुआरा के पास जाम कर दिया है.आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं, और अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है.