उपेंद्र कुशवाहा ने लिया प्रण : बोले- नीतीश की राजनीति को आगे नहीं बढ़ने दूंगा, भरी हुंकार

Edited By:  |
upendra kushwaha ne liya pran upendra kushwaha ne liya pran

मुजफ्फरपुर : जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान ही बुधवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रण लेता हूं ,नीतीश की राजनीति को आगे नहीं बढ़ने दूंगा।


विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान ही मुजफ्फरपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रहे हैं और समाजवादियों की खो रही विरासत को बचाने और उसे बढ़ाने के लिए लोगों को एकजुट कर रहे हैं। इस दौरान ही उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जनता को नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रहे हैं और समाजवादियों की खो रही विरासत को बचाने लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जुब्बा साहनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया ।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, जब जनता दल यूनाइटेड में हम थे तो हमारा पहला प्रयास यह था कि नीतीश कुमार जी जिस गलत रास्तों पर अभी चल रहे हैं उसपर नहीं जाएं और पार्टी को मजबूत और एकजुट करने की कोशिश करें। इसको लेकर हमने अपने तरफ से बहुत प्रयास किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली जिसके बाद हमने उनका साथ छोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं जब मैं नीतीश कुमार को गलत रास्ते पर जाने के लिए रोका तो उल्टा मेरे बारे में बहुत कुछ अनर्गल बयानबाजी भी शुरू कर दी गई। मेरे बारे में कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा अति महत्वकांक्षी है इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के तरफ से यह कहा गया कि कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं मैंने उनको नहीं बुलाया था।