अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर : बिहार के नीतीश कैबिनेट की बैठक आज,
Edited By:
|
Updated :30 May, 2023, 09:37 AM(IST)


patna:-बिहार के नीतीश कैबिनेट की बैठक आज होने जा रही है,जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम साढे चार बजे होगी जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.पहले यह बैठक सुबह साढे 11 बजे होनी थी,पर सीएम के सिमरिया दौरे के कार्यक्रम में बदलाव को देखते हुए कैबिनेट के समय में बदलाव किया गया है.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय जिले के सिमरिया जा रहे हैं जहां वे जल संसाधन विभाग के 114 करोड़ की राशी से सिमरिया गंगा घाट के सौन्दर्यीकरण को लेकर विभिन्न योजनाओं को शिलान्यास करेंगे.इन योजनाओं के 18 महीने में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.योजना के पूरी होने के बाद सिमरिया गंगा घाट काफी सुन्दर और आकर्षक दिखेगा.