VOTING : UP के मैनपुरी लोकसभा के साथ ही रामपुर और खतौली विस उपचुनाव के लिए वोटिंग..
Desk:-यूपी के मैनपुरी लोकसभा के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है.वोटिंग को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.राज्य पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टीम तैनात की गई है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में 1756 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है.
बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है और यहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पत्नी डिंपल यादव सपा से प्रत्याशी हैं.वहीं रामपुर विधानसभा सीट सपा के सीनियर नेता आजम खान की विधायकी खत्म होने के बाद खाली हुई है जिस पर उपचुनाव हो रहा है.मैनपुरी लोकसभा का चुनाव अखिलेश यादव और सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है क्योंकि इससे पहले अखिलेश यादव की खाली की हुई आजमगढ लोकसभा के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार को बीजेपी प्रत्याशी ने हरा दिया था जिसके बाद सपा की राजनीति पर कई तरह के सवाल उठे थे.