Bihar News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,जिले के चारों सीट पर NDA प्रत्याशियों को जीताने की करेंगे अपील, तैयारी पूरी
Edited By:
|
Updated :25 Oct, 2025, 10:37 AM(IST)
खगड़िया:-गृह मंत्री अमित शाह आज खगड़िया आ रहे हैं। जहां वह खगड़िया शहर केJNKT इंटर स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिले के चारों सीट परNDA प्रत्याशियों को जीतने की लोगो से अपील करेंगे। अपराह्न करीब1बजे अमित शाह चुनावी सभा में शामिल होंगे।

उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रहेंगे। इधर गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।कई लेयर में सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
आपको बता दें जिले के चारों विधानसभा सीट में दो पर जदयू का कब्जा है।जबकि एक पर कांग्रेस और एक पर राजद का।





