नगर निगम का श्रद्धालुओं को बड़ा उपहार : अब हर घर पहुंचेगा छठ के लिए गंगाजल

Edited By:  |
Now Ganga water will reach every house for Chhath Now Ganga water will reach every house for Chhath

पटना:-लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक विशेष पहल की है। व्रतियों को गंगाजल लाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम द्वारा घर-घर गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर,जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा एसएसपी पटना, उप विकास आयुक्त, ट्रैफिक एस पी, पटना तथा अपर नगर आयुक्त द्वारा टैंकरों का फ्लैग ऑफ।


आज जेपी सेतु घाट से गंगाजल से भरे टैंकरों को विधिवत फ्लैग ऑफ किया गया। ये टैंकर गंगा नदी से शुद्ध जल लेकर6अंचल के वार्डों और गली-मोहल्लों पहुँचाएंगे, ताकि श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगाजल प्राप्त कर सकें और श्रद्धा पूर्वक छठ व्रत कर सकें।

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया —

छठ महापर्व लोक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को गंगाजल के लिए कठिनाई न झेलनी पड़े,यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। यह पहल श्रद्धा,स्वच्छता और सुविधा का अद्भुत संगम है।”