Bihar : केंद्रीय बजट से बिहार के विकास को मिलेगी गति मिलेगी, बोलीं बीजेपी नेता - मिथिला की पुरानी मांग हुई पूरी

Edited By:  |
Reported By:
Union Budget will give impetus to Bihar development Union Budget will give impetus to Bihar development

पूर्णिया : भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को बिहार के विकास को गति देने वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं. बिहार में तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, एक मखाना बोर्ड और खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना की घोषणा की गयी है.

उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के विकास के लिए सबसे बड़ी घोषणा है. इतना ही नहीं बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. बिहार के मखाने की वैश्विक मांग है. मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा. इससे बिहार के मखाना किसानों को एक साथ कई लाभ मिलेगा. बिहार के मखाना उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यह एक बड़ी घोषणा है.

भाजपा नेत्री ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है. उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है. बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है. बजट में मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, इससे काफी राहत मिलेगी है.

उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि इस बजट में टैक्स में भी छूट दी गई है. जिससे आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी. यह बजट बिहार को औद्योगिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस बजट से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे, जिससे राज्य की प्रगति को गति मिलेगी.