सुपौल में बेलगाम रफ्तार का क़हर : दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, आक्रोशितों ने जमकर किया बवाल
Edited By:
|
Updated :15 Jan, 2025, 12:34 PM(IST)
Reported By:
SUPAUL : सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर NH-27 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर टेंगरी की प्रधानाध्यापिका और उसके पति शामिल हैं।
सुपौल में बेलगाम रफ्तार का क़हर
बताया जा रहा है कि दोनों अपने बेटे की ITI परीक्षा दिलाने के उद्देश्य से बस पकड़वाने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही भीमपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन गुस्साए लोगों ने NH-27 को जाम कर जमकर बवाल किया।
आक्रोशितों ने जमकर किया बवाल
जाम की सूचना पर छातापुर बीडीओ भी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।