UGC NET EXAM आज से शुरू, 14 दिसंबर तक चलेगी : एग्जामिनेशन सेंटर जाने से पहले नोट कर ले यह पॉइन्ट, उठाना ना पड़े फ़ज़ीहत
DESK: यूजीसी नेट की परिक्षा आज से शुरू हो रही है. यह परिक्षा 6 दिसंबर से शुरू हो कर 14 दिसंबर तक चलेगी. सभी परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचने के निर्देश दिए गए है.
यूजीसी नेट की परिक्षा 8 दिसंबर के बाद से दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इससे पहले यानी 6,7 और 8 दिसंबर को सिर्फ पहली पाली में परिक्षा का आयोजन किया गया है. जिसकी टाइमिंग दिन के 9 बजे से 12 बजे तक रहेगी. जिसके लिए परीक्षार्थियों को 8:30 बजे तक एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचना होगा. वही 8 दिसंबर के बाद 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को दोनों पालियों में टेस्ट होगा. सुबह की पाली 9 बजे से 12 बजे तक तो दूसरी पाली 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी.
परिक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिसे परीक्षार्थी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. वेबसाइट पर सिर्फ 6 से 8 दिसंबर तक होने वाली परिक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. जिसके बाद की होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. हांलाकि परीक्षार्थी अपना एग्जामिनेशन सेंटर सिटी इंटीमेशन के जरिए वेबसाइट पर देख सकते है.
एनटीए के तरफ से सभी परीक्षार्थियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए गए है. परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन हॉल के अंदर किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, कागज, पर्स, बैग, ले जाने की अनुमती नहीं है. साथ ही परीक्षा हॉल में मोबइल फोन, ईयरफोन, टैबलेट, स्मार्ट घाड़ियां आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमती नहीं है. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के साथ एग्जामिनेशन सेंटर आधे घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए है.