जहरीली शराबकांड पर संग्राम : JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा..अधिकारियों की लापरवाही से शराबबंदी फेल..

Edited By:  |
Reported By:
Uendra kushwaha sharabbandi ko bataya fail. Uendra kushwaha sharabbandi ko bataya fail.

Nalanda:-सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार में शराबबंदी के फेल होने का आरोप विपक्षी बीजेपी लगा रही है..वहीं सत्तधारी जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी शराबबंदी को असफल होने की बात स्वीकारी है...

jdu के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के साथ नालंदा पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निचले स्तर के पदाधिकारियों के कारण शराबबंदी बिहार में सफल नहीं हो पाई है,पर इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा.शराबबंदी खत्म करने की मांग करनेवाले बीजेपी पर निशाना साधते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस कानून को बनाने के दौरान सभी दल एक साथ आए थे..पर अब वे इसे मुद्दा बना रहें हैं.अगर बीजेपी सही में राज्य के भला चाहती है तो उसे शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए.

बतात चलें कि उपेन्द्र कुशवाहा और ललन सिंह के नालंदा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.शराबबंदी की समीक्षा के सवाल पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है,पर ताड़ी को लेकर समीक्षा की जरूरत है...बीजेपी के नीतीश कुमार के संवेदनहीन कहे जाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि बीजेपी आज से चार महीना पहले नीतीश कुमार की तारीफ कर रही थी..पर गठबंधन से अलग होते ही बीजेपी की परिभाषा बदल गई है.बीजेपी की परिभाषा से ही देश और राज्य नहीं चलता है.


Copy