उद्घाटन : बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केन्द्र का उद्घाटन के बाद क्या बोले CM नीतीश कुमार..


BODHGAYA:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महाबोधी सांस्कृतिक केन्द्र का उद्घाटन किया है।नीतीश की पहल पर ही इसका नाम कन्वेंशन सेंटर से बदलकर महाबोधी सांस्कृतिक केन्द्र रखा गया है.
उद्घाटन के बाद आयोजन समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा पर्यटक गया-बोधगया आतें हैं।पर्यटक के साथ ही विभिन्न देशों के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री एवं मंत्रियों का दौरा बोधगया होते रहता है।ऐसे में यहां मीटिंग करने के लिए किसी तरह का विशेष जगह नहीं था..इसलिए बोधगया में कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है।इसका शिलान्यास भी उन्हौने ही किया था.केन्द्र सरकार के सहयोग से यह बना है. यहां का बना कन्वेंशन सेंटर दूसरी जगहों के अपेक्षा बेहतर है।यहां अब बड़े-बड़े आयोजन किए जा सकतें हैं.
सीएम नीतीश ने गया-बोधगया के लोगों को गंगा का जल पेयजल जल के रूप में पिलाने की योजना पर काम कर रहें हैं.इसके लिए गंगा के पानी को लाकर उसे स्वच्छ करके घर-घर तक पहुंचाएंगे.इसके लिए इस योजना पर काम किया जा रहा है.इसके साथ ही अन्तःसलिला फल्गू नदी में सालोभर उपलब्धता के लिए रबर डैम का निर्माण कराया जा रहा है.इसके बाद पिंडदान के लिए आने वाले सनातन धर्मावलंबियों को काफी सहूलियत है.
नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के काम को देखते हुए पूरे देश में इस मॉडल को आजीविका के नाम पर लागू किया गया है।नीतीश कुमार ने शराबबंदी,बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान को भी आगे चलाने जाने का आग्रह किया.